हम सबको बचपन से हमारे माता पिता प्राथना करना सिखाते है,
सुबह स्कूल मे भी हम प्राथना करते है|
तो लोग सुबह प्राथना क्यों नहीं करते
-वे इसके महत्व को नहीं जानते
-वे प्रार्थना करने का सही तरीका नहीं जानते
-इस प्राथना को सुबह ब्रम्ह मूर्त यानि तब जब हमारा दिन सुरु भी नहीं हुआ होता है , तब इसे करने सबसे अच्छा लाभ मिलेगा|
हे ईश्वर आपने मुझे एक सुन्दर नए दिन का आशीर्वाद दिया है,
और मे आपसे प्राथना करता हु की जैसे जैसे मेरा दिन शुरू हो ,
और आप अन्ध्कार को दूर करे,
आप मेरी ऊर्जा को फिर से भर देने की कृपा करे,
है प्रभु आप कृपा करके मेरे शरीर और दिमाग को अपनी शक्ति दे,
और मुझे इस दिन का उद्देश्य दे,
कृपा कर मेरे दिल मे स्वच्छ और सुध विचारो को लेकर आये,
मेरे मन को सुध करे और सभी के प्रति मेरे मन मे दया और करुणा भर दे ,
मेरे मन मे आने वाले नकारात्मक विचारो से लापरवाह शब्दो से और गलत कर्मो से मुझे बचाये ,
मेरे विचारो को महान बनाये, और किसी भी कार्य को ,
सही दिशा मई लेकर जाने का आशीर्वाद प्रदान करे ,
कृपा मुझे एक ऐसे ऊर्जा प्रदान करे ताकि जिससे भी मई मिलु ,
उसमे आपकी उपस्थी को महसूस कर सकू ,
मुझे अच्छे स्वास्थ के साथ नई ऊर्जा और ज्ञान का आशीर्वाद दे ,
जिससे मई अपने कर्तव्यों को जिम्मेदारी के साथ प्रभावी डंग से पूरा कर पाऊ ,
मेरे लिए यह दिन अनमोल है,
जो आज मई सुरु करने जा रहा हु ,
मे खुद सबखुछ अकेला नहीं कर सकता इस लिए. हे भगवान,
मुझे आपने से अलग न करे , मेरा हाथ थाम कर,
मुझे सही मार्ग पर लेकर जाये,
और मेरे जीवन को एक नई दिशा प्रदान करे,
जीवन के इस उपहार के लिए मे हमेशा आपका आभारी रहूंगा ,
और तहे दिल से आपके लिए शुक्र गुजार रहूंगा ,
आमीन।
0 Comments