7 Traits of UnSuccessful People | Success Habits | Motivation |


7 Traits of UnSuccessful People 
अगर आप जिंदगी मे कामयाब होना चाहते है तो आपको वो काम नहीं करने है जो नाकामयाब लोग करते है|

1. Complain
नाकामयाब लोग हमेशा शिकायत करते है वो हमेशा Complain करते रहते है,
पर कामयाब लोग ऐसा बिलकुल भी नहीं करते, और आपको भी ऐसा बिलकुल नहीं करना चाइये

2.Always late
नाकामयाब लोग हर काम मे Late हो जाते है, जिससे के चलते उस काम की Value उनके लिए कम
हो जाती  है और वो हमेशा पीछे रह जाते है.
पर आपको कामयाब होना है तो हर काम Time पर शुरू करे, जैसे की अगर आपको कहि पहुंचना है
तो एक कामयाब इंसान की तरह Time से पहले पहुँचिये

3. Always Play Blame Game 
नाकामयाब लोग हमेशा Blame Game खेलते है, वो हमेशा दुसरो को दोष देते है
पर कामयाब लोग खुद जिम्मेदारी लेते है, अगर उनकी तरफ से कोई Action लिया गया है तो उसकी
पूरी ज़िम्मेदारी वो लेते है|

4.Waste Money
नाकमयाब लोग आपने पैसा Waste करते है
पर कामयाब लोग ऐसा कभी नहीं करते, वो पैसे की इज्ज़त करते है, वो पैसे को संभाल के रकते  है
और उससे सही जगह Invest करते है|

5. Surrounded By Unsuccessful Peoples
नाकामयाब लोग दूसरे नाकामयाब लोगो के साथ रहते है,

They Surrounded Themselves
With Negative
And Unsuccessful People  
But,
Successful Peoples are Surrounded By Other successful Peoples

आप जैसे लोगो के साथ रहते हो आप वैसे ही बन जाते हो 
Remember, You Are The Average Of 5 Peoples 

6. Watch A lots of Entertainment 
नाकामयाब लोगो अपना बहुत जायदा समय Entertainment  मे Waste कर देते है, 
पर successful लोग अपना  समय Entertainment मे ना लगाकर Enfotainment पर लगते है 

7. Gossip
नाकामयाब लोग बहुत जायदा Gossip करते है वो किसी दूसरे नाकामयाब  इंसान के बारे मे बहुत जायदा बात करते है 
पर आपको कामयाब होना है तो Gossip मे Involve नहीं होना है|
Focus On Your Work

Post a Comment

0 Comments